Network layer of OSI Model In Hindi (Network layer Kya Hai..?)


Network layer OSI model की 3rd layer होती है। ये layer network communication के लिए responsible होती है। Network layer में data packets में convert हो जाता है।

network layer of osi model

Network Layer in Hindi

Network layer के 2 प्रमुख काम होते है जो नीचे दिए जा रहे है।


  • Logical addressing – Network layer डेटा को network में travel करने के लिए IP address provide करती है ये IP address डेटा को destination तक पहुचने के लिए responsible होती है। 
  • Routing – Data को एक network से दूसरे network में भेजना भी network layer की जिम्मेदारी होती है। 

Network layer पर IP (Internet Protocol) यूज़ किया जाता है।  इस लेयर में switching तथा routing तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इसका कार्य लॉजिकल एड्रेस अर्थात I.P. address भी उपलब्ध कराना है।

नेटवर्क लेयर में जो डेटा होता है वह पैकेट(डेटा के समूह) के रूप में होता है और इन पैकेटों को source से destination तक पहुँचाने का काम नेटवर्क लेयर का होता है। इस लेयर को पैकेट यूनिट भी कहा जाता है।

Leave a Comment

error: