What is Hub In Hindi (Hub Kya Hota Hai..?)


HUB क्या है? HUB In Hindi

Hub एक Network Device हैं, जो multiple devices को आपस मे connect करने के लिए Use किया जाता है।

Network HUB Multiple Twisted Pair या fibre Optics Ethernet Devices (उपकरणों) को साथ जोड़ने के लिए एक Device (उपकरण) है जिससे वे एक Single Network Segment के रूप में कार्य करते हैं।

Hub OSI Model की Physical Layer में काम करता  हैं

network-Hub-hindi

जब भी हम किसी Network की बात करते है तो Hub एक Most Basic Networking Device होता है, जो की multiple computers or other network devices को connects करने का काम करता है।


Switch or Router की तरह Hub की भी कोई routing tables or intelligence नहीं होती है And Hub को ये नहीं पता होता है की Transmitted Data या Information को कहा भेजना है इसलिए ये Transmitted Data & Information को सभी Network Connection मे Send कर देता है।


ज्यादातर Hubs Basic network errors जैसे की collisions, को detect कर सकते है लेकिन Information को Multiple Ports पर Broadcast करना एक Security Risk हो सकता है।

पहले के समय मे network hubs popular थे क्योकि ये switch or Router के comparison मे Cost-Effective थे लेकिन आज Switches भी बहुत सस्ते हो चुके है और अब ये किसी hub के तक़रीबन ही मिल जाते है, इसलिए आज Network के लिए Switch अच्छा Solution है।

अगर आपको ये Post अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ जरूर Share करें। अपने सुझाव निचे Comment मे जरूर लिखें।

——————

Leave a Comment

error: