Bus Topology क्या हैं ..?(What is Bus Topology Network)


Bus Topology में एक ही Cable का प्रयोग होता है और सभी Computer’s को एक ही Cable से एक ही क्रम में जोड़ा जाता है।

Bus Topology, LAN का एक arrangement होता है जिसमे every node एक main cable और link से connected होती है जिसको की Bus कहा जाता है।

इसमें कोई भी Device दुसरे Device से Data प्राप्त करना चाहता है तो उसे देखना पड़ेगा की Network खाली है या नहीं Network खाली होने पर ही Data प्राप्त किया जा सकता है।

Bus Topology in hindi

Bus topology kya hai

Bus Topology में Cable के Start तथा End में एक विशेष प्रकार का Device लगा होता है जिसे टर्मिनेटर (Terminator) कहते है।  इसका कार्य Signals को Control करना होता है।


Bus Topology के लाभ (Advantages of Bus Topology) :

  • Bus Topology को Install करना आसान होता है। 
  • इसमें Star व Tree Topology की तुलना में कम Cable Use होता है। 

Bus Topology के नुकसान (Disadvantages of Bus Topology):

  • किसी एक Computer की खराबी से Data Transfer रुक जाता है। 
  • बाद में किसी Computer को जोड़ना अपेक्षाकृत कठिन है। 
  • इस Topology में किसी Individual device issues को troubleshoot करना मुश्किल होता है।
  • ये किसी बड़े Network के लिए Suitable नही होता हैं।  

2 thoughts on “Bus Topology क्या हैं ..?(What is Bus Topology Network)”

Leave a Comment

error: