Session Layer of OSI Model In Hindi (Session Layer Kya Hai..?)


“Session layer” OSI model की 5th layer है। ये layer sender और receiver के बीच session establish करती है, उस session को जब तक maintain करती है, जब तक की data transfer ना हो जाये और data transfer होने के बाद उस session को terminate करती है।

Session layer of osi model

Session Layer in OSI Model in Hindi

यदि कोई session बीच में break हो जाये तो इस layer में उसे recover करने की ability होती है।

Session layer, data synchronization के लिए भी responsible होती है।


  • ये layer session establish करती है।
  • ये layer session maintain करती है।
  • ये लेयर session terminate करती है।  

OSI मॉडल की पांचवी लेयर Session layer होती है, जो कि बहुत सारें कंप्यूटरों के मध्य कनेक्शन को नियंत्रित करती है।

Session layer, दो डिवाइसों के मध्य कम्युनिकेशन के लिए सेशन उपलब्ध कराता है अर्थात जब भी कोई यूजर कोई भी वेबसाइट खोलता है तो यूजर के कंप्यूटर सिस्टम तथा वेबसाइट के सर्वर के मध्य तक सेशन का निर्माण होता है।


आसान शब्दों में कहें तो, Session layer का मुख्य कार्य यह देखना है कि किस प्रकार कनेक्शन को establish, maintain तथा terminate किया जाता है।

Leave a Comment

error: