Different Types of Computer – कंप्यूटर के प्रकार


Types of Computer (कंप्यूटर के प्रकार):

आज के समय में, Computer हम सभी के जीवन का एक Important Part बन गया है। लगभग सब कुछ, पूरी तरह से Computer Depended हो गया है, इसने हमारे Personal और Professional Life को बहुत ज़्यादा आसान बना दिया है।

लगभग हर कोई आज अपने Daily Life में कंप्यूटर का उपयोग करता ही हैं, फिर चाहें वह कोई Scientists हो, Doctors हो, Teachers हो या फिऱ कोई Students हो। इसी तरह के कई दूसरे जरुरी काम भी हैं, जिनके लिए, अब लोगों को Computer की आवश्यकता पड़ती ही है।

इस लेख में, हम कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computers) के बारे में जानेगें। अपने आकार, काम करने की क्षमता और उद्देश्य के आधार पर Computer को तीन प्रकार में Categorize किया जाता हैं।

Types Of Computer

Classification of Computer in Hindi
  • Based on Mechanism – कार्यप्रणाली के आधार पर,
  • Based on Purpose – उद्देश्य के आधार पर, और
  • Based on Size – आकार के आधार पर।

Based on Mechanism – कार्यप्रणाली के आधार पर

कार्यप्रणाली (Mechanism) के आधार पर यानि, कोई Computer किसी Input Data के साथ कैसे काम करता हैं? इस आधार पर, कंप्यूटरों को Digital Computer, Analog Computer और Hybrid Computer के रूप में Classify किया जाता है।


Digital Computers

ऐसे Computer जो Input किये गए Data को Process करने के लिए 0 और 1 (Binary numbers) का उपयोग करते हैं, “Digital Computers” कहलाते हैं। यह Computer, Binary Input को Process करता है और फिर Output देता है।

यह सभी तरह के Logical और Arithmetical operations को Perform कर सकते हैं। Digital Computers, Machine Language को ही समझते हैं।

इसलिए, किसी भी Language में दिए गए किसी भी Input को पहले Binary Language में Convert करता है, और फिर उस Information को Process प्रोसेस करता है।

आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला Personal Computer और Mobile Phone, डिजिटल कंप्यूटर का एक अच्छा Example हैं।

Analog Computers

यह Computer, Analog Data को Process करते हैं। Analog Data लगातार बदलता रहता हैं, यानि Continuous nature का होता हैं, यह कभी भी एक नहीं हो सकता। ऐसे Data के उदाहरण pressure, temperature, voltage, speed और weight हैं।


Analog Computers, किसी भी तरह के Input Data में हुए बदलाव के हिसाब से Data को Process करता हैं फ़िर Output देता हैं। यह digital computers के मुक़ाबले थोड़ा Slow होते हैं।

ऐसे कंप्यूटरों का उपयोग ज्यादातर Scientists और Industrial Sector’s में किया जाता है। Analog Computer के उदाहरणों में Thermometer, Operational Amplifiers और Electric Integrators शामिल हैं।

Hybrid Computers

ऐसे Computer, जो Analog और Digital Computer को मिलाकर बनाए जाते हैं। Hybrid Computer के Calculation करने की झमता Analog Computer और Digital Computer के मुकाबले में बहुत अधिक होती हैं।

यह Data Process बहुत तेज़ी से करते हैं और इनकी Efficiency भी अधिक होती हैं। यह किसी User के द्वारा Input Data को Analog form में लेकर और फिर उसे Digital mode में Convert कर, Output देता हैं।

Hybrid Computer का उपयोग Airlines sector, Engineering sector, Medical Institution और Scientist द्वारा Scientific calculations के लिए किया जाता हैं।


Based on Purpose – उद्देश्य के आधार पर

कंप्यूटर, उद्देश्य के आधार (Based on Purpose) पर दो प्रकार के होते हैं:-

General Purpose

इस तरह के Computer कई तरह के Programs को Store कर सकता हैं और एक साथ कई कामों को करने में सक्षम होता है। ऐसे कंप्यूटरों को कई तरह के सामान्य कामों को करने के लिए बनाया गया होता है।


आप इस वक़्त इससे पढ़ने के लिए जिस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग कर रहें हैं, और मैंनें इस लेख को जिस Computer का उपयोग कर लिखा हूँ, वह General Purpose Computer को समझने के लिए एक आसान उदाहरण हैं।

इन Computer में Calculators, Laptop या फिर आपका Desktop Computer शामिल हैं, जो लोगों को उनके Simple लेकिन, Important कामों में मदद कर सकते हैं।

Special Purpose

जब किसी Computer को विशेष रूप से किसी निश्चित (Specific) काम को करने के लिए Design किया जाता है, तो इस प्रकार के कंप्यूटर को Special Purpose Computer कहते है। इस तरह के Computer में सामान्य उपयोग में लाई जाने वाले General Purpose Computer की कई विशेषताएं हो सकती हैं।

ऐसे कंप्यूटर को कई बड़े Organizations, Industrial और Scientific Uses के लिए बनाया जाता हैं, जहाँ विशेष तरह के Application के उपयोग किये जाते हैं, जो इन्हें उपयोग में लाने वाले लोगों के काम को आसान बनाता है।

इस तरह के कंप्यूटर का उपयोग Traffic Light को Control करने में, Weather Forecasting और Climate Change, Digital Watches, हवाई जहाजों के Navigation System में भी होता हैं।

Based on Size – आकार के आधार पर

अपने आकार के आधार पर कंप्यूटर 4 प्रकार के होते हैं:-

Micro Computers

अगर हम Micro Computer की बात करें, तो आपका Personal Computer, Pocket Calculator, Tablets और Smartphones इसके ही प्रकार हैं। Micro Computers के लिए बहुत कम जगह की आवश्यकता होती है, और सभी जरुरी Circuitry एक ही Printed Circuit Board (PCB) पर लगे होते हैं।

हमारे Personal use के लिए Micro Computer बहुत उपयोगी होते हैं, इनको Daily Work, Education और Entertainment Purposes के लिए Specially design किया जाता हैं।

Mini Computer

यह multi-processing system होते हैं, जिसमे दो या दो से अधिक Processor लगे हो सकते हैं। MiniComputer को “Midrange Computers” भी कहा जाता है, क्यूंकि, यह एक Microcomputer से थोड़े ज्यादा और Mainframe Computer से थोड़े कम Extensive होते हैं।

किसी Company या किसी Organizations में अलग-अलग Department के लिए Minicomputers उपयोग में लाये जाते हैं, जहाँ इसको उपयोग करने वालो की संख्या एक ही समय में, दस लोगों से ले कर कई अधिक हो सकती हैं, ऐसे कंप्यूटर Single User के लिए Design नहीं किए गए होते हैं।

Mini-Computer का उपयोग, आप किसी बड़े Shopping Mall के Billing Counter, पर या फिर किसी Company के Production department में देख सकते हैं, जहाँ कई User एक साथ इसका उपयोग कर रहे होते हैं।

Mainframe Computer

इन कंप्यूटरों को एक ही समय में सैकड़ों उपयोगकर्ता Access कर सकते हैं और एक साथ, कई प्रकार के कामों को कर सकते हैं। ऐसे Computer का उपयोग Large Organizations के द्वारा बड़ी संख्या में एक साथ Bulk Data Process के लिए किया जाता हैं।

Mainframe Computers का उपयोग Telecom Sector’s, Institutional Research, Govt. Health Department, Financial institutions (Banking, Insurance agencies & Stock Brokerage Companies) में किया जाता हैं, जहाँ एक साथ बड़ी मात्रा में Data को Process और Manage किया जाता हैं।

Super Computer

सभी प्रकार के कंप्यूटरों में सबसे बड़े और सबसे तेज ‘Super Computer’ होते हैं, इनका उपयोग Scientific researches, Weather forecasting और Geological data analysis जैसे विशेष कार्यों के लिए किया जाता है।

इस तरह के विशेष कार्य केवल Super Computer ही कर सकते हैं, क्योंकि इसमें हजारों Interconnected Processors लगे होते हैं, जो Second में कई Trillions Huge Data Instructions को आसानी से Process कर सकते हैं।

Super Computer का इस्तेमाल Data Storage Center से उपयोगी जानकारी निकालने के लिए भी किया जाता है। Super-Computer’s, Share Market और Crypto-Currency (Bitcoin, Ethereum और Tether e.t.c) को Online Manage करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


मुझे उम्मीद है कि आपको यह “कंप्यूटर के प्रकार” पर जानकारी पसंद आई होगी, आपका types of computer के लिए कोई सुझाव हो, तो Comment करे और आप इसे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

error: