What is Computer Network & Different Types of Networks हिंदी में!


Computer Network, बहुत सारे Computers, Network Devices और Other Electronic Devices का जुड़ा हुआ, एक ऐसा Group हैं, जो किसी Wire (e.g. Twisted Pair Cable, Coaxial Cable) या Wireless Technique (e.g. Bluetooth, Wi-Fi) की सहायता से आपस में जुड़े होते हैं।

जिससे इनके बीच Communication किया जा सके और Data Sharing आसानी से किया जा सके। Network में जुड़े सभी Computer को Node कहते हैं।

किसी Computer Network में Switches, Routers, Printer, Scanner और Server जैसे कई Devices जुड़े हो सकते हैं। Computer Network का सबसे बड़ा उदाहरण Internet हैं, जिसका Use हम अपनी Daily Life में किसी भी Information को Share करने के लिए करते हैं।

Types of Computer Network

Computer Network types

नेटवर्क के प्रकार (Different Types of Network):

नेटवर्क को उनके आकार और उद्देश्य के आधार पर classified किया जाता है। नेटवर्क का आकार Geographical Condition और उनसे जुड़े कंप्यूटरों की मात्रा पर निर्भर करता है।

तो आइए, Types of networks के बारे में जानते हैं:-


Local Area Network (LAN):

Local Area Network एक Computer Network है, जो घर, स्कूल, प्रयोगशाला, या कार्यालय की इमारत जैसे सीमित क्षेत्र के कम्‍प्‍यूटर को नेटवर्क मिडिया का उपयोग करके कनेक्‍ट करता है। इस लैन में कुछ Computer से सैकड़ों Computer हो सकते है।

LAN Users के  बीच Resources को शेयर करने का एक उपयोगी तरीका है। इसमें Computer के बीच प्रिंटर, फ़ाइल सर्वर, स्कैनर और इंटरनेट जैसे रिसोर्सेस आसानी से शेयर किए जा सकते है। लैन वायरर्ड, वायरलेस या दोनों रुपों में किया जा सकता है। सबसे लोकप्रिय लोकल एरिया नेटवर्किंग प्रोटोकॉल आज ईथरनेट है।

Metropolitan Area Network (MAN):

Metropolitan Area Network का क्षेत्र Local Area Network से बडा होता है, जो शहर या बडे कैम्‍पस के क्षेत्र को कवर करता है। इसे बडे Organization द्वारा किसी शहर के भीतर के अपने सभी Offices को Connect करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।

Metropolitan Area Network एक साथ कई LAN को Optical Fiber Cable से लिंक करता है। MAN नेटवर्क में, Campus area network (CAN) भी आता है, जो ज्यादातर किसी बहुत बड़े Corporate area और University के campus में उपयोग किया जाता है।

CAN में, हर department का एक अपना LAN हो सकता है, और जिसे CAN Network से जोड़ा दिया जाता है। इसका उपयोग किसी विशेष Geographical area में, Resources को Share करने के लिए किया जाता हैं।



Wide Area Network (WAN):

Wide Area Network व्यापक क्षेत्र को शामिल करता है, जिसमें महानगर क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार किसी भी दूरसंचार नेटवर्क की लिंक होती है।

इसमें लिंक करने के लिए टेलीफोन प्रणाली, फाइबर ऑप्टिक केबल और उपग्रह लिंक या Leased Line का उपयोग होता है। Internet भी एक प्रकार का WAN है, जो पूरी दुनिया का सबसे बडा WAN Network है।

Virtual Private Network (VPN)

इसका उपयोग कर कोई User, Public Internet का सुरक्षित तरीके से उपयोग कर सकता हैं। VPN के जरिए, किसी User का Data, एक प्रकार के विशेष Encrypted tunnel से होकर जाता है।

VPN Client Softwear, DATA को विशेष प्रकार से Encrypte कर VPN Server को भेजता है, जो Sender के Identity को Hide करता है और Internet पर डेटा को सुरक्षित तरीके से अंतिम गंतव्य तक पहुंचाता है।

आइए अब हम नेटवर्क के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।


नेटवर्क के फायदे – Advantages of Networks:

  • Companies या Enterprises और Bank कर्मचारियों को Real-time information देता हैं।
  • दुनिया के किसी भी भाग में रहकर Shopping, Internet banking और Business transactions को आसन बनाता है।
  • किसी सॉफ़्टवेयर कम्पनी के लिए, User Cost और Travel Cost को कम करता हैं।
  • कर्मचारियों के लिए एक सहयोग मंच प्रदान करता है और यात्रा लागत को कम करता है।

नेटवर्क के नुकसान – Disadvantages of Networks:

  • इनका Set Up Cost बहुत ज्यादा होती है।
  • दुनिया भर के नेटवर्क से जुड़ाव के कारण Cyber-Attacks और Cyber-crime का खतरा रहता हैं।
  • किसी भी तरह के Sensitive Data को सुरक्षित रखने के लिए Firewall, Encryption, Password और Authentication का इस्तेमाल करना होता है।

इनके अलावे भी कई प्रकार के Computer Network होते हैं, जिनमें Wireless Local Area Network (WLAN), System-Area Network, Enterprise Private Network (EPN), और Storage-Area Network (SAN) आते हैं।

तो दोस्तों, मुझे उम्मीद हैं कि आपको “Various Types of Network” पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप “कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार” से जुड़ा हुआ कोई सवाल पूछना चाहते है.? या हमे कोई जानकारी देना हो.. तो आप Comment कर सकते है।

Leave a Comment

error: